Sonbhadra news: नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस
Sonbhadra news: चोपन थाना क्षेत्र के डाला नई बस्ती स्थित एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलाने से हड़कम्प मच गया। वही स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की करा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी गयी। वही मृतक युवक के परिजनो हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि कल घर से निकला था और आज उसका नाले में शव मिला है, उसकी हत्या की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के डाला नई बस्ती स्थित एक नाले में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल के पास कुछ ही दूरी पर सफेद गमछा, चप्पल,देसी शराब का पाउच, पान मसाला और कई स्थानो व झाड़ियों के पत्तों पर गिरे खून के बूंद का निशान भी मिला।
वही नाले में युवक का शव मिलने की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए और शव की पहचान संजय गौड़ पुत्र रामविलास 33 वर्ष निवासी नई बस्ती डाला के रूप में किया।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
इस दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक युवक मंगलवार की शाम से ही घर से कही के लिए निकला हुआ था जो रात में घर नही पहुंचा। बुद्धवार सुबह शौच के लिए गए स्थानीय लोगों ने नाले की झाड़ियो में युवक का शव देखा। मृतक युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले परिजनों व पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त किया। वही मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज आशीष पटेल व चोपन पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गयी।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र