Sonbhadra news: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रमाशंकर पांडेय को किया सम्मानित, दुबई विश्व प्रतियोगिता के लिए चयन
Sonbhadra news: थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में 40-प्लस मास्टर नेचुरल श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने वाले सोनभद्र के युवा फिटनेस ट्रेनर रमाशंकर पांडेय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि को देखते हुए उन्हें 7–9 फरवरी 2026 को दुबई में होने वाली विश्व बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया सम्मानित
लखनऊ में आयोजित समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रमाशंकर पांडेय को सम्मानित किया। उन्होंने कहा— “रमाशंकर पांडेय ने सोनभद्र जैसे दुर्गम क्षेत्र से निकलकर अपनी मेहनत और अनुशासन से भारत का नाम रोशन किया है। वे युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। शासन खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
कड़ा प्रशिक्षण और परिवार का समर्थन
रमाशंकर के बड़े भाई और वरिष्ठ समाजसेवी जयशंकर पांडेय के अनुसार, रमाशंकर प्रतिदिन 4–6 घंटे गुरु प्रदीप कुमार के निर्देशन में कठोर प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने सरकार से बॉडीबिल्डिंग को उत्तर प्रदेश के आधिकारिक खेलों में शामिल करने की मांग की, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिले।
12 देशों को पछाड़कर जीता था स्वर्ण पदक
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकॉक में आयोजित प्रतियोगिता में रमाशंकर ने 12 देशों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था। उनकी फिटनेस, तकनीक और अनुशासन ने निर्णायकों पर खास प्रभाव छोड़ा।
अब लक्ष्य—दुबई में भारत का परचम लहराना
विश्व बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में चयन के साथ ही रमाशंकर अब दुबई में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की तैयारी में जुट गए हैं। उनका लक्ष्य है कि “एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का मान बढ़ाया जाए।”
Sonbhadra news: also read- Numerology Number 1 Prediction – नियमितता और निरंतरता बनाए रखने पर जोर, वरिष्ठ सहयोगियों का समर्थन मिलेगा
पूरा प्रदेश कर रहा गर्व महसूस
रमाशंकर की यह उपलब्धि सोनभद्र, उत्तर प्रदेश और पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गई है। उनके चयन ने स्थानीय युवाओं में भी खेलों के प्रति उत्साह और प्रेरणा का संचार किया है।



