Sonbhadra news: सीजीएम अनपरा के हस्तक्षेप से अनपरा नगर पंचायत का विकास कार्य बाधित

Sonbhadra news: अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर अनपरा नगर पंचायत और परियोजना प्रबंधन के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जानकारी के अनुसार, सीजीएम अनपरा परियोजना द्वारा नगर पंचायत के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप किए जाने से कई विकास कार्य बाधित हो गए हैं।गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से साफ -सफाई,प्रकाश ,छिड़काव ,पेयजल एवं अन्य सुबिधा कमोवेश अनपरा नगर पंचायत करा रहा था।फिर आज अचानक सीजीएम के हस्तक्षेप से चर्चाओं का बाजार गर्म किया है।स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अनपरा नगर पंचायत द्वारा स्वीकृत योजनाओं जैसे सड़क मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था के कार्यों में सीजीएम स्तर से अनावश्यक अड़चनें डाली जा रही हैं। इससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है।

Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: ईओ अनपरा नगर पंचायत अपर्णा मिश्रा ने सीजीएम अनपरा को भूमि/भवनों पर स्वकर लगाने के लिये किया पत्राचार

नगर पंचायत के अधिकारियों ने इस विषय में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। वहीं दूसरी ओर परियोजना प्रबंधन का कहना है कि सभी कार्य परियोजना सुरक्षा और नियमों के तहत रोके गए हैं। स्थिति को देखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से हस्तक्षेप की अपेक्षा की जा रही है ताकि विकास कार्यों को पुनः सुचारू रूप से शुरू किया जा सके।

Related Articles

Back to top button