Sonbhadra News – व्यापारियों की समस्या पर गंभीरता दिखाएं बिजली विभाग: भूपेश चौबे

Sonbhadra News – सदर विधायक भूपेश चौबे ने सोमवार को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग को निर्देश दिए कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का अनुचित व्यवहार न किया जाए। यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित में लगातार कार्य कर रही है। सीएम ने निर्देश दिया है कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी करता है तो उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बिजली विभाग के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर की खामियों को दूर करने के लिए बिजली विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए। कहा कि बिना उपभोक्ता के सहमति के स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा सकता है। बैठक में स्मार्टमीटर को लेकर व्यापक चर्चा की गई। जहां कनेक्शन नहीं है, वहां अभियान चलाकर कनेक्शन दिया जाएगा और जर्जर तारों को व्यापाक तौर पर बदला जाएगा साथ ही जर्जर हो चुके खंभों को भी बदलने की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, एएसपी अनिल कुमार के समक्ष व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बिजली विभाग के अधिकारियों को व्यापारियों से तालमेल बनाकर उनकी सुविधा अनुसार स्मार्टमीटर लगाने और स्मार्टमीटर लगाने में आने वाली समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया गया है। चेताया कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि सरकार व्यापारियों के साथ है।

बैठक में बिजली विभाग के एक्सईएन एसबी ठाकुर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल जैन, प्रदेश मंत्री विमल अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, चंदन केसरी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केशरी नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी, संजय जायसवाल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, भाजपा के जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, नगर महामंत्री अनुपम त्रिपाठी, मनोज सोनकर अनूप तिवारी, विकास मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button