Sonbhadra News- किसानों की फसल हुई बर्बाद बीमा व मुआवजा को कांग्रेसियों का प्रदर्शन

Sonbhadra News- जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रामराज गौड़ की अध्यक्षता में एक मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत किसानों की फासले भारी बारिस और तूफान के कारण जो पूरी तौर पर बर्बाद हो गई उसके ऊपर आज जिला कलेक्ट्रेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौपा गया, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया।
जिला अध्यक्ष रामराज गौड़ इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जनपद के सभी ब्लॉकों और गांव के किसानों की बर्बाद हो चुकी फसलों का जल्द से जल्द आकलन कराकर एक सप्ताह के भीतर उन्हें मुआवजा और राहत देनी चाहिए किसान खेती के लिए बैंकों और साहूकारों से कर्ज लेकर खेती किए हैं बेटियों की शादियां रुकी हुई है बच्चों की फीस कैसे जमा होगी यह सब चिंता उनको सता रही है ।

एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाया की 18 घंटे जागने वालों का सच जनता देख रही है, 6 दिन तक लगातार भारी बारिश हुई है और दिखाई नहीं दे रहा है भाजपा के नेता जिम्मेदारी से बचने के और ध्यान भटकाने के लिए सर्कस के मुद्दों को उछाल और लड़ रहे हैं।
पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा की एक सप्ताह के भीतर यदि किसानों के मुआवजे की घोषणा नहीं की जाती तो कांग्रेस बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं में जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष शारद पनिका , सेवा दल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक , जिला अध्यक्ष सूचनाधिकार श्रीकांत मिश्रा , पीसीसी सदस्य आशुतोष दुबे , प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी सीताराम केसरी , एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता, पीसीसी सदस्य कोषाध्यक्ष राजबली पाण्डेय , मोहन बिआर , शिव प्रसाद यादव , ज्यूत कुमार मौर्य, शशि बाला, पूनम पठारी , ओम प्रकाश पटेल , राजेंद्र भारती, ऋषिराज, सेराज हुसैन, राकेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button