Sonbhadra News:  विश्व मानवाधिकार दिवस पर समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन का मना भव्य समारोह

Sonbhadra News: देश‑प्रदेश में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत लोकप्रिय संगठन समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन (एसएचए) ने 10 दिसंबर को ब्रह्मनगर स्थित एक लान में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मुमताज अली ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में एसएचए के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. बी. यू. अंसारी उपस्थित रहे।

समारोह में राष्ट्रीय प्रशासनिक अधिकारी एवं एडवोकेट एच. अंसारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण जायसवाल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद, झारखंड से जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार, पूर्वांचल अध्यक्ष एम. डी. रशीद, मंडल अध्यक्ष राकेश मौर्या, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एम. डी. राज़िक, ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. हरि राम सिंह, सोनभद्र से कृष्ण कुमार मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू धांगर, जिला प्रवक्ता अनवर अली तथा कई अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Sonbhadra News; जन शिकायत निस्तारण में प्रदेश में हुआ प्रथम: अभिषेक वर्मा

विशिष्ट अतिथियों ने मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एसएचए एक ऐसा मंच है जहाँ भेदभाव, ऊँच‑नीच, जात‑पात का कोई स्थान नहीं है और सभी के साथ समानता का व्यवहार किया जाता है। राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अंसारी ने पदाधिकारियों को मानवाधिकारों की पहचान बताते हुए देश में अमन‑चैन की प्रार्थना की। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को सशक्त बनाने और अधिकारों के हनन को रोकने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की।

समारोह के समापन पर राष्ट्रीय चेयरमैन ने सभी विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो एवं माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया। पदाधिकारियों को मेडल और सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए उत्साहपूर्वक भागीदारी की और मानवाधिकारों की रक्षा हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button