Sonbhadra News: स्वास्थ्य एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से ही होगा साकार:सीएमो
सारथी वाहन के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक
Sonbhadra News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रावटसगंज पर गुरुवार को पुरुष नसबन्दी पखवाडा सारथी वाहन को सीएमओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवना।
वहीं सीएमओ पंकज कुमार राय ने बताया कि मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ०प्र० लखनऊ के आदेशानुसार
परिवार नियोजन कार्यकम के अन्तर्गत 21 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक पुरुष नसबन्दी पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त पखवाडा के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के सभी ब्लॉकों के सीएससी पीएससी क्षेत्र में सारथी वाहनों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा सीएमओ डॉक्टर पंकज कुमार राय ने बताया कि उक्त अभियान के दौरान समस्त ब्लाको में 30 दिसम्बर 2025 तक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उक्त पखवाडा के दौरान समस्त ब्लाको में पुरूष नसबन्दी कैम्प का आयोजन किया गया है। पुरूष नबसबन्दी कराने पर लाभार्थी को 3000 रू० एवं प्रेरक को 400 रू0 प्रति लाभार्थी प्रदान किया जाता है।
Sonbhadra News: SIR को लेकर लोगों पर अनावश्यक दबाव न बनाया जाए- आर के शर्मा
वही श्री राय ने बताया कि आम जनमानस को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करते हुए सूचित किया जाता है कि उक्त कैम्प में प्रतिभाग कर कैम्प में दी जा रही सेवाओ का लाभ लेना चाहे। सीएमओ ने बताया स्वास्थ्य एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से ही होगा हमारा सपना साकार इसी स्लोगन के साथ लोगों जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें गुरुवार को 24 सारथी वाहन को नगर में जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया वहीं हर सीएससी पर तीन-तीन सारथी वाहन के द्वारा जागरूक किया जाएगा। इस मोके पर नोडल आर सी एच डॉ गुलाब प्रसाद,डी आई ओ डॉ गिरधारी लाल, एड़ीसनल सिएमो डॉ प्रेम नाथ, नोडल डॉ गुरु प्रसाद, आलोक कुमार, संजय आदि लोग मौजूद रहे।



