Sonbhadra news: “नगर को व्यवस्थित, सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने हेतु अतिक्रमण हटाना आवश्यक है-अपर्णा मिश्रा
Sonbhadra news: जिलाधिकारी सोनभद्र बद्रीनाथ सिंह के निर्देशानुसार अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अनपरा बाजार में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अधिशाषी अधिकारी श्रीमती अपर्णा मिश्रा के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क, नाली,फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया।
अभियान के दौरान अनपरा बाजार में अवैध रूप से लगाए गए स्थाई ठेले, खोमचे, दुकानों के बाहर बढ़ाई गई अतिक्रमण सामग्री और अन्य निर्माणों को हटाने का निर्देश दिया गया। अधिशाषी अधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़कें आमजन की सुविधा के लिए हैं, न कि निजी स्वार्थ के लिए कब्जा करने हेतु।
उन्होंने कहा, “नगर को व्यवस्थित, सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने हेतु अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। सभी व्यापारी और स्थानीय नागरिक नगर पंचायत का सहयोग करें। भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
Sonbhadra news: also read- Kushinagar news: तीन दिन बाद मिला विवाहिता का शव, नहर में अटका मिला शव – हत्या या आत्महत्या?
इस कार्यवाही में कार्यालय बाबू गणेश तिवारी नगर पंचायत के प्रवर्तन दल, सफाई कर्मचारी, एवं पुलिस बल की भी मौजूदगी रही। साथ ही जनता से अपील की गई कि वे स्वयं ही अपने कब्जे हटाकर प्रशासन का सहयोग करें, जिससे ज़बरदस्ती की कार्रवाई से बचा जा सके।
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट