Sonbhadra News-पंचायतों के स्वयं के श्रोत से आय विषय पर हुई गोष्ठी
Sonbhadra News-उप निदेशक (पंचायत),विंध्याचल मंडल, मिर्जापुर, के निर्देशन में पंचायतों के स्वयं के श्रोत से आय विषय पर जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड रॉबर्ट्सगंज के सचिव एवं पंचायत सहायकों का 2 अलग अलग बैचों में डीपीआरसी सोनभद्र भवन में दो दिवसीय अनावसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ राजेश कुमार सिंह, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सोनभद्र, ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया एवं समापन उपनिदेशक (पं) विंध्याचल मण्डल मिर्जापुर ने किया।
उप निदेशक (पं ) मिर्जापुर ने ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायकों को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत एक स्वतंत्र इकाई के रूप में कार्य करती है विकास कार्य में धन राशि की आवश्यकता पड़ती है राज्य सरकार एवं केंद्र से जो धनराशि प्राप्त होती है उसमे कराए जाने वाले कार्य निश्चित कर दिया जाता है जिसके कारण पंचायत बहुत से कार्य नहीं कर पाती ।
अगर पंचायत स्वयं के श्रोत से आय करती है तो उस पैसे से अपने पंचायत के आवश्यकतानुसार कोई भी कार्य कर पाएंगी।पंचायत के स्वयं के कौन कौन से श्रोत है उसके बारे में भी संक्षिप्त जानकारी देते हुए यह भी बताए कि अगर 1500 के नीचे की आबादी वाली पंचायतें रूपये 10 हजार तक की स्वयं के श्रोत से आय करती है तो उन्हें रुपए 5 हजार तक सरकार द्वारा आत्म निर्भर पंचायत पुरस्कार अंतर्गत प्रोत्साहन धनराशि पंचायत के विकास कार्य हेतु दिया जा रहा है रुपया 10 हजार से जितना रुपया ज्यादा पंचायतें स्वयं के श्रोत से आय करेंगी उस राशि का पांच गुना प्रोत्साहन की धनराशि सरकार द्वारा दी जा रही है। अतः आप लोग जो 1500 से नीचे के आवादी की पंचायतें है वे ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन राशि पाने हेतु पंचायतों में स्वयं के श्रोत से आय अर्जित करने हेतु प्रयास करे जिससे पंचायते अपने विकास विकास कार्यों को इच्छानुरूप कर सकती है।
प्रथम बैच में प्रशिक्षक संदीप कश्यप,शाहीन बनो,द्वितीय बैच में विनय कुमार , संजू कुशवाहा ने ओएसआर के समस्त बिंदुओं पर इन दो दिवसों में जानकारी दिए।प्रशिक्षण का संचालन राजेश त्रिपाठी वरिष्ठ फैकल्टी डीपीआरसी सोनभद्र ने किया।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-समाजसेवी रमेश सिंह यादव ने की पीड़ितों की मदद



