Sonbhadra news: नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं नाटक के माध्यम से जयंती पर दिया संदेश
Sonbhadra news: प्रकाश जीनियस किड्स स्कूल, टैगोर नगर एवं प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल प्रभापुरम में गांधी जयंती तथा लाल बहादुर जयन्ती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से याद किया। छात्र मानव ने गांधी जी की वेशभूषा धारण कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद जैन एवम विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया l विद्यालय के प्रबन्धक राजेंद्र प्रसाद जैन ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गांधी जी के आदर्श आज भी हमारे जीवन के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान देना चाहिए।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: सपाइयों ने मनाया लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जी की जयंती
वहीं विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सन्तोष कुमार पाण्डेय ने कहा बच्चों को महापुरुषों के जीवन से शिक्षा लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। गांधी जी का त्याग, सादगी और सत्यनिष्ठा हम सभी के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार यादव, साधना पांडे, आभा पांडे, पूनम, श्रद्धा मिश्रा, शिखा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।