Sonbhadra News: लोकबंधु राजनारायण की सपा पार्टी कार्यालय पर मनाई गई जयंती
Sonbhadra News: प्रखर समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण की जयंती जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर मनाई गई एवं शत-शत नमन करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि प्रखर समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण का जन्म 23 नवंबर 1917 को वाराणसी में हुआ था जो एक प्रखर समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे । उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र रहते हुए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जिसके बाद उन पर 5000 का इनाम रखा गया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । जेल जाने के बाद भी समाजवाद के संघर्ष में जुटे रहे लगभग 80 बार जेल जाने के बाद भी समाजवाद की लड़ाई के साथ हर गरीब परिवार की लड़ाई लड़ते रहे ।
Sonbhadra News: गाँव में आज़ादी के बाद भी नहीं पहुँची बिजली
महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हर समाज को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं और सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार हर वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है उसे गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है ।किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है लेकिन भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है ।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी अनिल प्रधान विष्णु कुशवाहा अशोक पटेल सूरज मिश्रा राजनाथ यादव इमरान खान के साथ सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित थे।



