Sonbhadra News: “मिशन शक्ति के उद्देश्यों को करें साकार, प्रत्येक पीड़ित को मिले त्वरित न्याय”- डॉ चारु

सहायक नोडल क्षेत्राधिकारी ने दुद्धि सर्किल में कार्यशाला में डी जानकारी

Sonbhadra News: पुलिस महानिरीक्षक के आदेसा अनुसार जनपद स्तरीय मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत गुरुवार को सर्किल दुद्धि में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। सहायक नोडल अधिकारी एवं यातायात क्षेत्राधिकारी डॉ. चारु द्विवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि दुद्धि क्षेत्राधिकारी राजेश राय उपस्थित रहे।

कार्यशाला में महिला थाना दुद्धि, थाना बभनी, थाना दुद्धि तथा थाना बीजपुर के मिशन शक्ति केंद्र के प्रभारी, थाना निरीक्षक एवं मिशन शक्ति टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे। डॉ. चारु द्विवेदी ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया, शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, पीड़ितों के प्रति संवेदनशील व्यवहार व काउंसलिंग प्रक्रिया, सुरक्षा जागरूकता के प्रभावी तरीके, साइबर अपराध से बचाव एवं ऑनलाइन सुरक्षा उपाय, तथा हेल्पलाइन नंबरों के व्यापक प्रसार की रणनीति पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
दुद्धि क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने टीमों को फील्ड में आने वाली चुनौतियों, घटनाओं की प्रारंभिक सूचना संग्रह, पीड़ित सहायता तंत्र और प्रभावी समन्वय व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा‑निर्देश प्रदान किए। डॉ. चारु द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि मिशन शक्ति के उद्देश्यों को साकार करने हेतु प्रत्येक पीड़ित को त्वरित, संवेदनशील एवं गुणवत्तापूर्ण सहायता उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने सभी टीमों को अपने‑अपने क्षेत्रों में नियमित जन‑जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।

Sonbhadra News: कौशल विकास मिशन की टीम ने प्रशिक्षण केंद्र का किया औचक निरीक्षण
इस अवसर पर दुद्धि महिला थाना प्रभारी संतु सरोज, बीजपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, बभनी थाना प्रभारी कमलेश पाल तथा अन्य थानों के मिशन शक्ति केंद्र के स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने मिशन शक्ति 5.0 के सफल संचालन के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button