Sonbhadra News: जिले स्तर पर गणित ओलम्पियाड की परीक्षा सम्पन्न बीएसए ने छात्रा को किया सम्मानित
Sonbhadra News: जनपद सोनभद्र में डायट सोनभद्र पर परिषदीय बच्चों की जिले स्तर की गणित ओलम्पियाड की परीक्षा सम्पन्न हुई।महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेश व डायट प्राचार्य/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में प्रतियोगिता प्रभारी डायट प्रवक्ता हीरालाल प्रजापति, गणित प्रवक्ता के निगरानी में इस प्रतियोगिता में जनपद सोनभद्र के सभी ब्लाकों के उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ 10 बच्चों ने प्रतिभाग किया।सभी ब्लॉकों से कुलन 100 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।सर्वप्रथम ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर इस प्रतियोगिता के द्वारा सर्वश्रेष्ठ 2 बच्चों का चयन किया गया।उसके बाद प्रत्येक उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय के 2 सर्वश्रेष्ठ बच्चों की ब्लॉक स्तर की परीक्षा कराई गई जिसमें ब्लॉक स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ बच्चों का चयन किया गया तथा उन्हें ब्लॉक स्तर पर पुरस्कृत भी किया गया।जिले स्तर की इस प्रतियोगिता में बच्चों से कुल 30 प्रश्न गणित के पूछे गये।इस प्रतियोगिता में करमा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय भटौलीया के आशुतोष मौर्या ने 80 में से 80 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर शौर्य ने 79 अंक पाकर रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अखाड़ा मोहाल रहे।
Sonbhadra News: चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने मानदेय को लेकर किया प्रदर्शन
कम्पोजिट विद्यालय भटौलीया के आकाश ने 78 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।चौथे स्थान पर 77 अंक प्राप्त करके उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी के हिमांशु रहे।पांचवें स्थान पर 76 अंक प्राप्त करके उच्च प्राथमिक विद्यालय के बैडाड़ के सूर्या रहे।डायट प्राचार्य/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय द्वारा कुल शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान वाले छात्र को साइकिल देकर तथा दूसरे स्थान वाले छात्र को स्मार्टवॉच व तृतीय स्थान वाले को थरमस दिया गया तथा उन्होंने बच्चों शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।इस मौके पर डायट प्रवक्ता, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक तथा प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।



