Sonbhadra News: कर्मचारी संघ जनपद शाखा सोनभद्र की मासिक बैठक संपन्न, अगली माह होगा जिला स्तरीय सम्मेलन

Sonbhadra News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, जनपद शाखा सोनभद्र की मासिक बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों और कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने की। उन्होंने कहा कि यदि जनपद स्तर पर किसी भी कर्मचारी के साथ कार्यस्थल पर शोषण या अनुचित स्थानांतरण जैसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो संघ उस मामले में कर्मचारी का लिखित पत्र प्राप्त कर उचित कार्रवाई करेगा। बैठक में संघ भवन के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया। वहीं जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अगले माह जनपद स्तरीय कर्मचारी सम्मेलन आयोजित करने की योजना है। इसके लिए सभी सदस्यों को निर्धारित शुल्क संघ के कोष में जमा करने का निर्देश दिया गया।

Sonbhadra News: मंत्री ने भगवान बिरसा मुण्डा के 150वीं जयन्ती को लेकर की बैठक

बैठक के दौरान यह भी उल्लेख किया गया कि सीएचओ संघ, आरबीएसके संघ, एएनएम संघ और स्टाफ नर्स संघ की ओर से कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ और न ही अपनी समस्याएँ प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, डॉ. विनोद कुमार, सुनील श्रीवास्तव, अमित सिंघल, अवनीश मिश्रा, संजीत कुमार, कृष्ण चौबे, छाया और नमिता होरो सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक का समापन संगठन की एकता और कर्मचारियों के हित में सामूहिक प्रयास जारी रखने के संकल्प के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button