Sonbhadra News: सांसद ने पंचायत चुनाव में एसटी आरक्षण की अनियमितता पर उठाई आवाज
Sonbhadra News: शीतकालीन संसद सत्र में रॉबर्ट्सगंज‑सोनभद्र के सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने संसदीय क्षेत्र में पंचायत चुनावों के आरक्षण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एसटी बहुल्य क्षेत्र में जनसंख्या के अनुपात के अनुसार प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख पदों पर आरक्षण नहीं दिया गया, जबकि 2020 के पंचायत चुनाव में ऐसे क्षेत्रों में आरक्षण लागू किया गया, जो एसटी बहुल्य नहीं थे।
सांसद ने आयोग पर मनमानी और असमानता का आरोप लगाते हुए कहा कि 2026 के पंचायत चुनाव से पहले इस गलती को सुधारना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि सोनभद्र में कुल जनसंख्या का लगभग 21-22 प्रतिशत एसटी समुदाय है, लेकिन उनके अधिकारों की अनदेखी की जा रही है।
Sonbhadra News: भ्रष्टाचार का गुरुतालाब- जहाँ काग़ज़ों पर गुलाबी मौसम है और धरातल पर सड़ांध- विनय श्रीवास्तव
छोटेलाल खरवार ने आगे सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश पूर्वांचल की कोल, मुसहर, कमकर‑कहार, मांझी, कोहार, नुनिया, सुपर बाल्मीकि, नाई, पाल, बिंद, मल्लाह, निषाद,बियार, केवट, कोरी, माली विश्वकर्मा, धागर, धनगर, चौरसिया, खरवार, राजभर जैसी छोटी-छोटी जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए। उन्होंने इन जातियों के लिए जाति और आर्थिक गणना कर विकास योजनाओं, विशेष बालू और मछली पालन जैसी ठेकेदारी व आरक्षण के माध्यम से आर्थिक उत्थान की वकालत की।
सांसद ने जोर देकर कहा कि यह व्यवस्था न केवल सोनभद्र में, बल्कि पूरे पूर्वांचल और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू होनी चाहिए, ताकि एसटी समुदाय और पिछड़े वर्गों का संवैधानिक और आर्थिक अधिकार सुनिश्चित हो सके।



