Sonbhadra News: मुंबई की टीम उर्जाचंल के प्रदूषण पर बनाएगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

Sonbhadra News: उर्जाचंल में बढ़ते वायु और जल प्रदूषण को लेकर मुंबई की टीम यहां डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएगी। बुधवार को मुंबई से आई फिल्म की टीम ने शक्तिनगर,अनपरा और बीजपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। फिल्म की टीम ने अनपरा में स्थित हर घर जल नल योजना के तहत बनी पेयजल टंकी, शक्तिनगर के बलियानाला में बहते कोयला मिश्रित दूषित पानी,तथा बीजपुर की झीलो के आसपास फैले प्रदूषण का विस्तार से अध्ययन किया।निरीक्षण के दौरान टीम ने विभिन्न स्थलों का फोटो वीडियो शूट किया।इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर देवेन्द्र जाधव,फिल्म निर्माता बंटी श्रीवास्तव,सुरेंद्र सिंह तथा अन्य लोग टीम के साथ मौजूद रहे।

Sonbhadra News: लोकबंधु राजनारायण की सपा पार्टी कार्यालय पर मनाई गई जयंती

बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री में उर्जाचंल की प्रदूषण की स्थिति, पर्यावरण पर हो रहे प्रभाव को फिल्म मे दिखाया जाएगा।टीम के साथ मौजूद रहे सिंगरौली एवं सोनभद्र मे कइ दशको से पर्यावरण पर काम करने वाले एवं सुप्रीमकोर्ट मे एनजीटी मे जनहित याचिकाकर्ता,सिगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के सदस्य और वरिष्ठ पर्यावरण कार्यकर्ता जगतनारायण विश्वकर्मा ने कहा फिल्म की शूटिंग होने से लोगो के अंदर क्षेत्र मे फैले प्रदूषण को लेकर जागरूकता आएगी।

Related Articles

Back to top button