Sonbhadra news: ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी सहित तीन अपराधी गिरफ्तार
Sonbhadra news: जनपद सोनभद्र की ओबरा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी समेत तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेनू नदी पुल पर घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान, उनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और अभियुक्त दीपनारायण बैगा उर्फ दीपू के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
इनामी बदमाश भी पकड़ा गया
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक, दयाराम उर्फ दयाशंकर बैगा, सोनभद्र के कई थानों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों और बरामद सामान का विवरण
गिरफ्तार आरोपी:
- दीपनारायण बैगा उर्फ दीपू (पुत्र शंभू बैगा)
- दयाशंकर बैगा उर्फ दयाराम (पुत्र रामप्रसाद)
- कन्हई उर्फ कन्हैया (पुत्र सीताराम बैगा) (सभी निवासी- कड़िया, थाना ओबरा)
Sonbhadra news: also read– New Delhi: अमित शाह बने सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री रहने वाले व्यक्ति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
बरामदगी:
- एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (संख्या UP64AH 7120)
- 1 किलो 100 ग्राम गांजा
दीपनारायण बैगा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामसिंह यादव, रामसागर पटेल, रामलोचन, अशोक यादव, अखिलेश कुमार, दीपक खरवार और रीनू शामिल थे।