Sonbhadra News: पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया –थाना प्रभारी माधव सिंह
Sonbhadra News: सदर कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हुई लूट की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटे गये मोबाइल फोन और एक हज़ार रुपये नकद बरामद किए। थाना प्रभारी माधव सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के कुशल नेतृत्व में शनिवार को स्थानीय थाना में पंजीकृत बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उमाशंकर चेरो (पुत्र लल्लन चेरो, परसौना कला), रंजीत कुमार बियार (पुत्र बृजमोहन बियार, वार परसौना) और प्रदीप यादव (पुत्र मुन्नर यादव, वार परसौना) शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी घाघर नदी के तट पर स्थित चौकी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस टीम में उ०नि० उमाशंकर यादव, अवधेश प्रजापति, अमरजीत यादव, शशिकान्त सरोज और विकास राज पांडेय मौजूद थे।
Sonbhadra News: घर घर जाकर कुंडी खटखटा कर लोगों को किया जागरूक :भूपेश
विवरण के अनुसार, शुक्रवार को वादी अंशु चंद्रवंशी ने सूचना दी कि बदमाशों ने उसे जबरन रोक कर गाली‑गलौज कर मोबाइल और 1000 रुपये लूट लिये। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ कर लूटी गई सम्पूर्ण धनराशि और मोबाइल बरामद कर ली। आरोपियों को नियमानुसार अभिरक्षा में भेजा गया और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस सफलता पर जनता को सुरक्षा का आश्वासन दिया।



