Sonbhadra News: पुलिस ध्वज हमारे गौरवशाली अतीत, अदम्य साहस, बलिदान का प्रतीक:एसपी

पुलिस लाइन चुर्क व सभी थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश पुलिस ध्वज दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन सोनभद्र में आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा विधिवत ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर अपने प्रेरणादायी संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “पुलिस ध्वज हमारे गौरवशाली अतीत, अदम्य साहस, बलिदान एवं कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है। यह हम सभी पुलिसकर्मियों में गर्व, अनुशासन तथा कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा का संचार करता है।”

Sonbhadra News: एक्शन एड द्वारा वनाधिकार एक्ट पर दिया गया प्रशिक्षण :कमलेश कुमार

पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्यपथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर पुलिस जवानों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और शौर्य से ही पुलिस विभाग की गौरवमयी परंपरा और अधिक मजबूत हुई है।
ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त संदेश को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया गया। संदेश में उल्लेख किया गया कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा उत्कृष्ट कार्य और अद्वितीय प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था, जो सम्मान पाने वाला उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य है।
इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर पुलिस ध्वज फहराकर सलामी दी गई तथा पुलिस महानिदेशक का संदेश सभी पुलिसकर्मियों को सुनाया गया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर, प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button