Sonbhadra news: नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है: अपर्णा मिश्रा
Sonbhadra news: नगर पंचायत अनपरा की अधिशाषी अधिकारी श्रीमती अपर्णा मिश्रा ने बुधवार को क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए।
विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर
निरीक्षण के दौरान श्रीमती मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हों।” उन्होंने विशेष रूप से साफ-सफाई, जल निकासी, सड़क मरम्मत, एवं सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति की समीक्षा की।
लापरवाही पर चेतावनी, कार्य में तेजी लाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए और कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।
नागरिकों से सहयोग की अपील
श्रीमती मिश्रा ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे नगर को स्वच्छ और विकसित बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और विकास प्रशासन और जनता के साझा प्रयास से ही संभव है।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: “नगर को व्यवस्थित, सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने हेतु अतिक्रमण हटाना आवश्यक है-अपर्णा मिश्रा
अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के समय नगर पंचायत के अवर अभियंता, कार्यालय प्रभारी गणेश तिवारी, सुधाकर यादव सहित अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अधिशाषी अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने की हिदायत दी।
रिपोर्ट: संजय द्विवेदी, सोनभद्र