Sonbhadra News: शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक संपन्न
Sonbhadra News: बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में जनपद स्तरीय त्रैमासिक एक‑दिवसीय शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक मुकुल आनंद पाण्डेय के दिशा‑निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
बैठक में घोरावल, करमा, म्योरपुर तथा रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के संकुल शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रमुख एजेंडा में निपुण भारत मिशन, बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान (एफ एल एन), प्री‑प्राइमरी शिक्षा (बाल वाटिका एवं आंगनबाड़ी) के संचालन की वर्तमान स्थिति, पीएम श्री विद्यालय एवं पायलट विद्यालय में लर्निंग‑बाय‑डूइंग लैब की प्रगति आदि पर विस्तृत चर्चा हुई।
नॉलेज‑शेयरिंग सत्र के दौरान शिक्षक संकुल सदस्यों ने निपुण भारत मिशन को और प्रभावी बनाने तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की वास्तविक स्थिति पर अपने‑अपने विचार प्रस्तुत किए। सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. सुनील कुमार मौर्या, नोडल प्रवक्ता राजेश मौर्या, डायट मेंटर हीरालाल प्रजापति, जिज्ञासा यादव, अवधेश कुमार सिंह, जयेंद्र शंकर मिश्र, हरिवंश सिंह आदि ने भी विचार‑विमर्श में भाग लिया।
Sonbhadra News: विन्ध्य लॉ कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन
प्राचार्य पाण्डेय ने सभी शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, नवाचार को अपनाने और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की नियमित बैठकों से क्षेत्रीय स्तर पर समन्वय बढ़ेगा और योजनाओं का लाभ सीधे छात्रों तक पहुँच सकेगा।
बैठक के समापन पर सभी उपस्थितों ने संकल्प लिया कि वे अपने‑अपने विद्यालयों में लर्निंग‑बाय‑डूइंग लैब को सुदृढ़ करेंगे और निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त करने के लिए मिलकर कार्य करेंगे।



