Sonbhadra News: अपने आंसुओं के साथ भावनाओं को शिक्षकों ने किया साझा :ललित जोशी

सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा का माहौल विद्यालयों में सृजित करें

Sonbhadra News: समग्र शिक्षा (माध्यमिक) एवं मेधा लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश में ‘इमोशनल वेलबीइंग कार्यक्रम फॉर गवर्नमेंट स्कूल्स’ संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए स्वपूर्ण पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों की सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा, 21वीं सदी के कौशल और करियर जागरूकता विषयों की तीन यूनिटें शामिल की गई हैं।

इमोशनल वेलबीइंग कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पीएएमओयू सदस्य, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), लखनऊ एवं मेधा लर्निंग फाउंडेशन से जुड़े ललित जोशी ने बताया कि, “नई शिक्षा नीति में सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा का माहौल विद्यालयों में सृजित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसी दृष्टि से स्वपूर्ण पाठ्यक्रम में इसे शामिल किया गया है, ताकि किशोर विद्यार्थी अपनी क्षमताओं और भविष्य को मजबूती से आकार दे सकें।” इसके तहत, विद्यार्थी न केवल अपनी भावनाओं और संवेदनाओं को समझना सीखेंगे, बल्कि अपनी अभिव्यक्ति और संप्रेषण क्षमता भी विकसित कर पाएँगे।

Sonbhadra News; जिपं सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी समेत तीन आरोपी साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त

इसी क्रम में, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सभागार में चार दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन सोनभद्र के 39 शिक्षकों के साथ हुआ। प्रशिक्षण में शिक्षक स्वपूर्ण पाठ्यक्रम की विविध गतिविधियाँ सीखेंगे तथा कक्षा में सामाजिक-भावनात्मक वातावरण, समूह गतिविधियाँ, विद्यार्थी डायरी का प्रभावी उपयोग एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में करियर निर्माण के तौर-तरीके जानेंगे।
कार्यशाला का संचालन ललित जोशी, अंकित पटेल तथा डॉ. अजय यादव द्वारा तथा मार्गदर्शन जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है। समन्वयन की जिम्मेदारी जिला समन्वयक अरविंद सिंह चौहान निभा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button