Sonbhadra News: मनाया गया गुरु तेग बहादुर जी का 350 वां शहादत दिवस
Sonbhadra News: हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस के अवसर पर रॉबर्ट्सगंज स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्त्रीसतसंग ने श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया।
सुबह 6 बजे प्रभात फेरी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें गुरु जी के भजनों का गायन किया गया। स्त्री सतसंग की अध्यक्षता करते हुए तलविंदर कौर जी ने गुरु तेग बहादुर जी, भाई तारु सिंह जी और भाई मति दास जी की शहादत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जी ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
Sonbhadra News: एसपी अभिषेक वर्मा ने रात्रिकालीन ड्यूटी का आकस्मिक किया निरीक्षण
पंजाब से आए ज्ञानी हरबंश सिंह जी ने कथा करके समाज को एकजुट होकर चलने का संदेश दिया। सुरजन सिंह भाई ने कीर्तन गायन किया। उपरांत अरदास करके गुरु जी का अटूट लंगर बरताया गया।
समारोह में दिलकरण सिंह, अवनीत सिंह, अमरसिंह, मनजीत सिंह, तरन सिंह, बलविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, प्रभजोत, पारब्रह्म सिंह, मनमीत और बलकार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



