Sonbhadra News-इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की साधारण बैठक संपन्न

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन दी गई जिम्मेदारी

Sonbhadra News-इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सोनभद्र शाखा की वार्षिक साधारण बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित होकर संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराया।
निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में पूरी हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सर्वसम्मति से डॉ. आर. एस. सिंह को चेयरमैन, विमल अग्रवाल को वाइस चेयरमैन और किशोरी सिंह को कोषाध्यक्ष व डॉ अरविन्द सिंह,दया सिंह, कार्तिकेय जी, अमित चंदेल, डॉ संजय सिंह, दिलिप दुबे, श्रीमती पूनम,विनय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र जायसवाल, डॉ टी पी सिंह, सुरसुरी दुबे,सरकारी सचिव डॉ सुमन जायसवाल के पद पर चुना गया।
बैठक के दौरान संगठन के आगामी वर्ष के कार्य-योजना पर भी चर्चा की गई, जिसमें समाज सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता, रक्तदान शिविर और आपदा राहत कार्यों को और सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।

Read Also-Sonbhadra News-आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान महिला सम्मेलन संपन्न

Related Articles

Back to top button