Sonbhadra News-म्योरपुर पुलिस ने “लुटेरी दुल्हन गैंग” का किया भंडाफोड़, नकली शादी कर करती थी लूट
दुल्हन, उसकी माँ और पति गिरफ्तार, नकदी व जेवरात बरामद
Sonbhadra News-पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत म्योरपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नकली विवाह के नाम पर लूटपाट करता था। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन, उसकी माँ और पति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹9,500 नगद, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी चाँदी की पायल और विवाह के समय पहना गया लाल जोड़ा (साड़ी सहित वस्त्र) बरामद किया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दूबे के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार, मामला राजस्थान निवासी रमेश कुमार की शिकायत पर दर्ज हुआ था, जिन्होंने IGRS पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट की थी। जांच के दौरान साक्ष्य एकत्र होने पर आरोपियों के खिलाफ धाराएँ बढ़ाई गईं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रानी कुमारी (23), उसकी माँ माया देवी (50) और पति रवि रंजन मौर्या (26) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं। गिरोह का सदस्य कृष्णा मौर्या विवाह हेतु वर पक्ष से संपर्क करता था और पैसे लेकर नकली शादी करवाई जाती थी। शादी के बाद “दुल्हन” रानी, वर पक्ष के घर से जेवर और नकदी लूटकर फरार हो जाती थी।
आरोपियों ने बताया कि 29 अक्टूबर 2025 को भी उन्होंने इसी तरह की वारदात की थी और लूटे गए जेवर बेचने के लिए रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे। लूट की कुल रकम लगभग ₹1.5 लाख बताई गई है, जिसमें से अधिकांश कृष्णा मौर्या के पास है। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मुख्य सरगना कृष्णा मौर्या है जबकि माया देवी और रानी इसमें सक्रिय भूमिका निभाती हैं।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक कमल नयन दूबे, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव, मनोज कन्नौजा, सोनम कुमारी, रामजीत बिंद आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Bihar Assembly Elections 2025 Phase 1 LIVE Updates:पहले चरण में मतदान, प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही-बिहार निर्वाचन आयोग



