Sonbhadra News: जो व्यापारियों के हित की बात करेगा , वही उनके दिलो पर राज करेगा -राहुल जैन

कांग्रेस ने व्यापारियों का हमेशा सहयोग किया है ,मौजूदा सरकार में व्यापारियों के साथ हो रहा छलावा

Sonbhadra News: जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राहुल जैन का जोरदार स्वागत कांग्रेसियों ने किया। उ0प्र0 कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सोनभद्र राहुल जैन ने सबका आभार व्यक्त किया । कांग्रेस सोनभद्र जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ एवं प्रदेश कोऑर्डिनेटर संगठन सृजन अभियान राजीव त्रिपाठी ने राहुल जैन का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर रामराज सिंह गौड़ ने कहा की संगठन के प्रति राहुल जैन की निष्ठा एवं लगन को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व-मंत्री अजय राय एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर राहुल को जनपद सोनभद्र का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि राहुल जैन अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पूर्व-अध्यक्ष /सांसद राहुल गांधी ,राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने हेतु सौंप गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व मजबूती के साथ निर्वहन करेंगे। राजीव त्रिपाठी ने कहा कि राहुल पूर्व में भी कांग्रेस के पदाधिकारी रह चुके हैं और कांग्रेस के नीतियों से भली-भांति परिचित हैं उनका व्यापार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनना कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि राहुल जैन के नेतृत्व में जनपद के व्यापारी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और व्यापारियों के हितों और उनके अधिकारों के लिए हम कटिबंध हैं ,

Sonbhadra News: हमारे देश में हर संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध: विशाल

आशु दुबे ने आवाहन किया कि सोनभद्र के व्यापारी हमसे जुड़े और उनके हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी हम सब की है ।वहां उपस्थित सभी ने अपनी शुभकामनायें उनको दी । इस दौरान राहुल जैन ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। आप सब ने मुझ पर इतना भरोसा जताया मैं शीर्ष नेतृत्व एवं आप सब का धन्यवाद भी करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा। जनपद के व्यापारियों की समस्या के बारे में कहते हुए राहुल जैन ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही लग रहे स्मार्ट मीटर को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन भी किया लेकिन मानो की जनप्रतिनिधियों/जिला प्रशासन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा, व्यापारी समाज की एक धुरी है जो अपना घर बार छोड़ कर 12-14 घंटे आम जन मानस के लिए खड़ा रहता है ,नगर की साफ सफाई की व्यवस्था देखें तो व्यापारी उससे भी जूझ रहा है अभी कुछ दिनों पहले ही दुकानों के आगे ऊंची टेढ़ी-मेढ़ी नालियां बनाई गई कितने व्यापारियों के घर में पानी घुस रहा है इस विषय पर कोई बात नहीं करता, देश के विकास के मुख्य कड़ी व्यापारी ही है इस बात को सबको समझना चाहिए ।मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत खरवार ,युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ,जिला महासचिव युवा कांग्रेस दयाराम प्रजापति ,विधानसभा घोरावल महासचिव युवा कांग्रेस मिथिलेश कुमार ,सोशल आउट रिच डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष सुशील राव, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सौम्य सोनकर, उमेश कुमार, हरिद्वार मौर्य, आतिश मौर्य ,प्रमोद प्रजापति, उमेश कुमार पटेल,अनूप चौहान,

सुजीत मिश्रा,अमन पाठक , अनुज केसरी आयुष पटेल , कदीर खान, शशांक कुमार, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button