Sonbhadra News- महिलाओं ने विवाह सम्बन्धी आर्थिक सहायता किए वितरित
Sonbhadra News- इनर व्हील क्लब आर्या राबर्ट्सगंज ने बाल दिवस के उपलक्ष में एक कुवारी कन्या अर्चना कुमारी को विवाह सम्बन्धी आर्थिक सहायता प्रदान की। क्लब की अध्यक्ष वंदना वर्मा उपाध्याय ने बताया कि यह सहायता क्लब के सदस्यों के सहयोग से प्रदान की गई।
इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल, संपादक नीलू अग्रवाल, परनिता सिंह, मोनाली अग्रवाल, अंकिता केजरीवाल, कीर्ति द्विवेदी, जसप्रीत कौर छाबड़ा, भावना जयसवाल, मंजू अग्रवाल, प्रकाश कौर, दिव्या चौरसिया आदि उपस्थित थीं।



