Sultanpur: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा का रक्तदान शिविर
Sultanpur: पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप जी के संयोजन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के परिसर में स्थित रक्त कोष (ब्लड बैंक) में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं ने किया
शिविर का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायक अनूप जी ने स्वयं रक्तदान कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और रक्तदान के लिए आगे आए।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सक्रिय सहभागिता
इस आयोजन में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की भी सक्रिय भागीदारी रही। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा, रक्त कोष प्रभारी डॉ. संजय सिंह और पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुपर्णा दुबे भी मौके पर मौजूद रहे और शिविर की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
Sultanpur: also read- LPG Gas Cylinder rate: रेस्टोरेंट्स और दुकानदारों को राहत, कमर्शियल एलपीजी पर चौथी बार कटौती
सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल
समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर न केवल अखिलेश यादव के जन्मदिन को सार्थक बनाने का प्रयास था, बल्कि समाज सेवा और स्वास्थ्य सेवा में पार्टी की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक बना। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान के महत्व को समझते हुए इसे जीवन रक्षक कार्य बताया।