Stock Market News: एक्रेशन फार्मा की लिस्टिंग उम्मीद से कमजोर, आईपीओ निवेशकों को हुआ नुकसान
Stock Market News: हेल्थकेयर और दवा निर्माण क्षेत्र की कंपनी एक्रेशन फार्मास्यूटिकल्स की स्टॉक मार्केट में आज हुई एंट्री ने निवेशकों को निराश कर दिया। अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ के बावजूद कंपनी के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग ने पहले ही दिन निवेशकों को घाटे का सामना करवाया।
कंपनी ने अपने शेयरों की पेशकश 101 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की थी, लेकिन एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर यह 21.78% की भारी गिरावट के साथ महज 79 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालांकि, लिस्टिंग के तुरंत बाद बाजार में खरीदारी बढ़ने से शेयर 82.95 रुपये के अपर सर्किट तक चढ़ गया। इसके बावजूद, आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन लगभग 17.87% का नुकसान झेलना पड़ा।
मजबूत सब्सक्रिप्शन के बावजूद कमजोर लिस्टिंग
एक्रेशन फार्मा का ₹29.75 करोड़ का आईपीओ 12 से 16 मई के बीच खुला था और इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह आईपीओ कुल मिलाकर 7.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था:
-
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs): 12.14 गुना
-
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 4.28 गुना
-
रिटेल निवेशक: 10.14 गुना
आईपीओ के तहत कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू के कुल 29.46 लाख नए शेयर जारी किए। इस राशि का उपयोग कंपनी मशीनरी व उपकरणों की खरीद, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के आधुनिकीकरण, पुराने ऋणों की अदायगी, कार्यशील पूंजी की जरूरतों और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।
वित्तीय प्रदर्शन में शानदार सुधार
कंपनी की वित्तीय स्थिति में हाल के वर्षों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार:
-
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का शुद्ध लाभ मात्र ₹8 लाख था।
-
वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर ₹10 लाख हो गया।
-
वहीं 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर ₹3.88 करोड़ पहुंच गया।
Stock Market News: also read- IPL 2025: जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने किया आईपीएल 2025 का समापन, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया
कंपनी का राजस्व भी प्रभावशाली रूप से बढ़ा है, जो 22% कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के साथ बढ़कर ₹33.94 करोड़ हो गया। अप्रैल से दिसंबर 2024 की अवधि में कंपनी ₹5.24 करोड़ का शुद्ध लाभ और ₹35.75 करोड़ का राजस्व अर्जित कर चुकी है।