Stock Market Trades: अमेरिकी टैरिफ से शेयर बाजार में भूचाल, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
Stock Market Trades: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और इसके साथ ही जुर्माना लगाने के ऐलान ने घरेलू शेयर बाजार में हड़कंप मचा दिया है। शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और कारोबार करता नजर आ रहा है।
बाजार में भारी गिरावट: 4.42 लाख करोड़ का नुकसान
स्टॉक मार्केट में मचे हड़कंप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाजार खुलने के बाद पहले ही मिनट में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 4.42 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू करके सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों को कुछ हद तक सपोर्ट देने की कोशिश की। इसके बावजूद, दोनों सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में ही कारोबार कर रहे थे। सुबह 10 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत और निफ्टी 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
दिग्गज शेयरों का हाल
सुबह 10 बजे तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में जियो फाइनेंशियल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईटीसी के शेयर 3.40 प्रतिशत से लेकर 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.71 प्रतिशत से लेकर 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बाजार का समग्र परिदृश्य
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में कुल 2,421 शेयरों में सक्रिय ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 599 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,822 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह, सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे, जबकि 25 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
सेंसेक्स का प्रदर्शन
बीएसई का सेंसेक्स आज 786.36 अंक की कमजोरी के साथ 80,695.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से यह सूचकांक निचले स्तर से 350 अंक से अधिक उछल कर 81,050.83 अंक के स्तर पर पहुंचने में सफल रहा। हालांकि, इसके बाद एक बार फिर बिकवाल बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से इस सूचकांक की गिरावट बढ़ने लगी। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स 556.85 अंक टूट कर 80,925.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी का प्रदर्शन
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 212.80 अंक फिसल कर 24,642.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे यह सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 80 अंक की रिकवरी करके 24,728.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में दोबारा कमजोरी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक के कारोबार में निफ्टी 160.10 अंक की गिरावट के साथ 24,694.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market Trades: also read- Long jump competition: नारंगपुर में संपन्न हुई लंबी कूद प्रतियोगिता, युवा प्रतिभाओं को मिला मंच
पिछले कारोबारी दिन का हाल
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 143.91 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,481.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 33.95 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की उछाल के साथ 24,855.05 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।