Strict traffic in Kolkata: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बंगाल दौरे को लेकर कोलकाता में ट्रैफिक नियंत्रण, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Strict traffic in Kolkata: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस महीने के अंत में पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आ रही हैं। उनके आगमन को लेकर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियाँ की हैं।

30 और 31 जुलाई को रहेगा ट्रैफिक नियंत्रण

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 30 जुलाई शाम 4:30 बजे से रात 9 बजे तक और 31 जुलाई सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोलकाता के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे।

इन मार्गों पर वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश वर्जित

30 जुलाई को प्रतिबंधित मार्ग (शाम 4:30 से रात 9 बजे तक):

  • सिंथी क्रॉसिंग

  • बी.टी. रोड

  • टाला ब्रिज

  • विधान सरणी

  • श्यामबाजार पांचमाथा

  • भूपेन बोस एवेन्यू

  • जे.एम. एवेन्यू

  • सी.आर. एवेन्यू

  • बी.बी. गांगुली स्ट्रीट

  • लालबाजार स्ट्रीट

  • बी.बी.डी. बाग (पूर्व)

  • ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट

  • गवर्नमेंट प्लेस ईस्ट

  • आर.आर. एवेन्यू

31 जुलाई को इन मार्गों पर कड़ा नियंत्रण (सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक):

  • आर.आर. एवेन्यू

  • रेड रोड

  • जे.एन. आइलैंड

  • खिदिरपुर रोड

  • कासुरिना एवेन्यू

  • हॉस्पिटल रोड

  • हॉस्पिटल रोड ईस्ट

  • ए.जे.सी. बोस फ्लाईओवर

  • माँ फ्लाईओवर

  • ई.एम. बाइपास

  • हाडको क्रॉसिंग

  • दुर्गापुर ब्रिज

राजभवन क्षेत्र में दो दिन रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

राजभवन और उसके आस-पास के क्षेत्रों में 30 जुलाई सुबह 6 बजे से 31 जुलाई रात 10 बजे तक सभी भारी वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

अन्य मार्ग भी हो सकते हैं प्रभावित

कोलकाता पुलिस ने चेताया है कि सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुसार अन्य मार्गों पर भी अस्थायी ट्रैफिक बंद या डायवर्जन किया जा सकता है।

नागरिकों से सतर्कता और सहयोग की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन दो दिनों के दौरान यात्रा की पूर्व योजना बनाएं, ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें, और सतर्कता बरतें।

Strict traffic in Kolkata: also read- Kaushambi News- गरीब परिवार से धोखाधड़ी कर रहा भूमाफिया गैंग, पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

राष्ट्रपति के इस अहम दौरे को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक सख्त कर दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button