Sultanpur news: भारत विकास परिषद के डॉ रजनीश अध्यक्ष व डॉक्टर शोभित सेठ सचिन चुने गए
Sultanpur news: सुल्तानपुर भारत विकास परिषद शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन व शपथ ग्रहण समारोह मेहमान रेस्टोरेंट में बीती रात आयोजित किया गया। जिसमें डा रजनीश मेहरोत्रा अध्यक्ष शोभित सेठ सचिव सतबीर सिंह कोषाध्यक्ष श्रीमती रेणु भालोठिया महिला संयोजिका चयनित किए गए।डा सत्येंद्र गुप्तजी ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि डा सलिल श्रीवास्तव ने कार्यकारिणी को आशीर्वचन मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बहुत सारे ऐसे कार्यक्रम है जो कम खर्चे में आयोजित किए जा सकते हैं.
Sultanpur news: also read– Hamirpur: हिमाचल में अवैध पाकिस्तानियों को संरक्षण? कांग्रेस सरकार पर अनुराग ठाकुर का तीखा प्रहार
ऐसे कार्यक्रमों को हम प्राथमिकता के आधार पर अगर करेंगे तो समझ में एक अलग तरह की जागरूकता फैलेगी स्वच्छता अभियान के तहत हम लोग समाज को जागरूक करने का कार्य करें कसंस्था के डा रमेश ओझा नहीं नई कार्यकारिणी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आने वाली टीम समाज सेवा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगी यही हमारी शुभकामना पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद एक पुरानी सामाजिक संस्था है जो जनपद में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका आधा कर चुकी है हम सभी लोगों को एकजुट होकर समाज के हित के लिए कार्य करना होगा , मंच का संचालन प्रविंद्र भालोठिया में सफलतापूर्वक करते हुए कहा कि आने वाली कार्यकारिणी युवा है आप में एक अलग तरह की ऊर्जा है आने वाले समय में भारत विकास परिषद समाज के सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य करेगी पूर्व अध्यक्ष कमल सेठ पूर्व सचिव अभय शर्मा,अरुण आर्य,,विनोद लोहिया, आलोक आर्य,अनिल अग्रवाल,डा डी एल गुप्ता,जगजीत सिंह छंगू,डा आर एन सिंह,डा अंकुर सेठ, डॉ आर एन सिंह अनिल अग्रवाल शरद खरे डा भारत सिंह,डा सुनील गुप्ता,राज बहादुर,आशीष श्रीवास्तव,डा बिहारी सिंह सहित भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारी की उपस्थिति सराहनी रही.