Sultanpur news: नि. जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने किया कांवड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन
Sultanpur news: नि. जिला पंचायत सदस्य एवं एएमडी ग्रीन सिटी के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह ने सावन माह के अवसर पर शिवभक्त कांवड़ियों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। पीढ़ी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सेवा भाव से कांवड़ियों की अगवानी की और उन्हें जल, बिस्कुट एवं अंगरक्षक (गमछा) आदि वितरित किए।
अनेक ग्राम सभाओं से पहुंचे शिवभक्त
इस सेवा कार्यक्रम में ग्राम पीढ़ी मेहानिया, बेलगरा बघना, नगईपुर, उगई का पुरवा, बिरई का पुरवा, गडौली, धूधूं, दरसू का पुरवा, परसा परसड़ा समेत आस-पास की ग्राम सभाओं से आए शिवभक्तों ने भाग लिया। कांवड़ लेकर निकले श्रद्धालुओं को धर्मेंद्र सिंह ने उत्साहपूर्वक सम्मानित किया।
पीढ़ी से अकोढ़ी तक की पदयात्रा में शामिल हुए धर्मेंद्र सिंह
कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र सिंह स्वयं कांवड़ियों के साथ पीढ़ी से अकोढ़ी तक पदयात्रा में भी शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान कहा, “सावन मास में कांवड़ियों की सेवा करना साक्षात भगवान शिव की सेवा के समान है। यह कार्य किसी भी अन्य पुण्य कार्य से बढ़कर है।”
भोलेनाथ से की मंगल यात्रा की प्रार्थना
शिवभक्तों को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र सिंह ने सभी की कुशल यात्रा और शिवधाम पहुंचने की प्रार्थना की। उन्होंने सभी भक्तों को नागेश्वरनाथ धाम अयोध्या के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।
Sultanpur news: also read- Amethi news: अमेठी जिलाधिकारी संजय चौहान और पुत्री ऋषिका चौहान ने शूटिंग में फिर लहराया परचम
भक्ति, सेवा और सौहार्द्र का मिला अनूठा संदेश
यह आयोजन भक्ति, सेवा और सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक बना रहा। स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने भी धर्मेंद्र सिंह के इस सेवा कार्य की सराहना की।