तेज प्रताप की इस हरकत पर भड़के सुशील मोदी, मंत्री को बता दिया ‘रंगदार’

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और प्रदेश के मौजूदा वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार वह वाराणसी के एक होटल के बिल को लेकर विवादों में घिरे हैं। जिसको लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गयी है। इस मामले में निशाना साधते हुए भाजपा सांसद सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव को रंगदार बता दिया।

दरअसल, वाराणसी के होटल में कमरा खाली करने को लेकर तेज प्रताप यादव और होटल कर्मियों की बीच विवाद पैदा हुआ जब तय समय पर तेज प्रताप के करीबी ने कमरा खाली खाली नहीं किया, जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने उनका सामान रिसेप्शन पर रख दिया था। इस मामले में वाराणसी के एसीपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि तेज प्रताप के करीबी व्यक्ति ने 6 अप्रैल के लिए होटल का कमरा बुक कराया था। प्री-बुकिंग के आधार पर अगले दिन होटल का कमरा खाली करना था और जिस व्यक्ति ने कमरा बुक कराया था वह वहीं मौजूद था। होटल कर्मचारियों न बहुत प्रतीक्षा की जिसके बाद उनका सामान रिसेप्शन पर रख दिया था। उन्होंने (तेज प्रताप यादव) इस मामले में शिकायत दी है जिसकी जांच की जा रही है।

इस मामले में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तेज प्रताप पर बिहार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने वाराणसी के होटल में जो व्यवहार किया, उससे बिहार की छवि खराब हुई। मंत्रियों के अमर्यादित आचरण और अनर्गल बयानों पर मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण नहीं है। होटल प्रबंधन के अनुसार तेज प्रताप यादव ने तय समय पर कमरा खाली नहीं किया और वाजिब बिल का भुगतान भी नहीं किया। पड़ोसी राज्य के धार्मिक नगर में राज्य के एक मंत्री का होटल प्रबंधन के साथ रंगदारों-जैसा व्यवहार करना बिहार के लोगों को शर्मसार करने वाली घटना है।

Related Articles

Back to top button