Sweater stain removal hacks: जिद्दी दागों वाली स्वेटर होगी फिर से नई जैसी, बस अपनाएं ये 6 आसान टिप्स

Sweater stain removal hacks: सर्दियों में स्वेटर हर किसी की पहली पसंद होती है, लेकिन जैसे ही उस पर गंदे या जिद्दी दाग लगते हैं, उसे धोना किसी चुनौती से कम नहीं लगता। ऊनी कपड़ों को बार-बार रगड़ने पर भी दाग नहीं जाते और हाथों में दर्द अलग से हो जाता है। कई बार लोग एक-दो दाग लगते ही स्वेटर को बेकार मान लेते हैं। लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

अगर आप सही तरीके से स्वेटर धो लें, तो न ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और न ही महंगे डिटर्जेंट की जरूरत होगी। सिर्फ 2 आम घरेलू चीजें—बेकिंग सोडा और नींबू—आपकी गंदी से गंदी स्वेटर को भी चंद मिनटों में साफ कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा से कैसे साफ करें स्वेटर?

बेकिंग सोडा स्वेटर के जिद्दी दाग और बदबू दोनों को दूर करने में मददगार है।

  • एक बाल्टी में ठंडा पानी लें और उसमें 1–2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें।

  • स्वेटर को इस पानी में कम से कम 30 मिनट तक भिगोकर रखें।

  • इसके बाद साफ पानी से हल्के हाथों से धो लें और धूप में सुखा दें।

ध्यान रखने वाली 2 बातें

  • अगर दाग बहुत गहरा हो, तो बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर दाग पर लगाएं, लेकिन ज्यादा देर तक न छोड़ें, क्योंकि इससे रंग हल्का पड़ सकता है।

  • ऊनी कपड़ों को ब्रश या जोर से रगड़कर न धोएं, इससे स्वेटर खराब हो सकती है।

पीले दाग हटाने का आसान तरीका

लाइट कलर की स्वेटर पर हल्दी या खाने-पीने के पीले दाग बहुत आम हैं। इन्हें हटाने के लिए नींबू का रस बेहद कारगर है।

  • एक कटोरी में गुनगुना पानी लें और उसमें 1 नींबू का रस मिलाएं।

  • इस घोल को दाग वाली जगह पर डालें।

  • 15 मिनट बाद स्वेटर को साफ पानी से धो लें।

धूप में सुखाना है जरूरी

हल्दी जैसे दाग धोने के बाद भी रह जाते हैं। ऐसे में स्वेटर को 1–2 घंटे धूप में सुखाएं। सूखने के साथ ही दाग हल्का होकर गायब हो जाता है और बदबू भी दूर हो जाती है। हालांकि, ज्यादा देर तक तेज धूप में रखने से कपड़ा सख्त हो सकता है, इसलिए संतुलन जरूरी है।

किस पानी से धोएं स्वेटर?

स्वेटर को हमेशा ठंडे पानी से धोना बेहतर होता है। इससे ऊनी कपड़े सिकुड़ते नहीं हैं और उनका रंग भी फीका नहीं पड़ता। जरूरत पड़ने पर हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। बेहतर होगा कि स्वेटर के लेबल पर दिए गए निर्देश जरूर चेक कर लें।

Sweater stain removal hacks: also read- Mau Viral Video : मंदिर में भाई-बहन से ऑन कैमरा पूछताछ करना महिला दारोगा को पड़ा भारी, SP ने थाने से हटाया

रंग उड़ने से बचने का तरीका

कई बार दाग तो साफ हो जाते हैं, लेकिन स्वेटर का रंग फीका पड़ जाता है। इससे बचने के लिए पहले किसी छोटे हिस्से पर बेकिंग सोडा या नींबू वाला घोल लगाकर टेस्ट कर लें। अगर रंग नहीं उतरता, तभी पूरे स्वेटर पर इस्तेमाल करें।

Related Articles

Back to top button