Tanya Mittal’s special routine: दाल के लिए दिल्ली, कॉफी के लिए आगरा, बिस्कुट के लिए लंदन—तान्या मित्तल का फूडी फंतासी
Tanya Mittal’s special routine: तान्या मित्तल ने अपनी शेखी का खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें “बुखारा” होटल की दाल खाने का मन करता है, तो वे ग्वालियर से दिल्ली के लिए छह घंटे की फ्लाइट भी ले लेती हैं। उनके मुताबिक, बिना उस खास दाल के स्वाद के वे पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होतीं और भूखी ही रह जाती हैं। इतना खास है उनका खाना—जिसके लिए वे घर का काम रोक देती हैं और स्टाफ को छुट्टी तक पर डाल देती हैं।
आगरा के गार्डन में कोल्ड कॉफी का ठाठ
तान्या ने बताया कि वे कोल्ड कॉफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा जाती हैं। उनके कॉफी सत्र की प्लानिंग इस तरह होती है कि एक आईस बॉक्स में पूरी कॉफी ठंडी रखी जाती है। फिर ताजमहल के पीछे स्थित एक गार्डन में एक कुर्सी पर बैठकर वे चुस्कियां लेती हैं, जिसे उन्होंने फुल ठठराज बताया।
लंदन से बिस्कुट की डिमांड
अपनी मीठे का क्रेज शेयर करते हुए तान्या ने खुलासा किया कि उन्हें बिस्कुट लंदन से हर दो महीने में मंगवाने पड़ते हैं। अगर दोबारा बिस्कुट नहीं मिलेगा तो वे “रोने लग जाएंगी” और कहेंगी कि उनके जीवन में मीठा ही नहीं है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि इस लत के पीछे कोई कम तमाशा नहीं होता।
Tanya Mittal’s special routine: also read- Fashion queen Neena Gupta: डीप नेक व गोल्डन एम्ब्रॉयडरी का जलवा—नीना गुप्ता ने छेड़ा फैशन का तड़का
घरवालों की प्रतिक्रियाएं
तान्या की बातों को सुनकर घरवाले मजाक उड़ाने लगे, खासकर भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा, “ओवर है, इसे किसी को मत बताओ।” लेकिन तान्या का रुख़ अडिग रहा और उन्होंने किचन टैबल पर फुलस्टॉप न लगने की बात दोहराई। उनकी शेखी-परस्ती ने घर में फिर एक बार हलचल मचा दी है और दर्शकों के बीच खूब चर्चाएं बढ़ा दी हैं।