Teacher Recruitment Scam: ईडी ने TMC विधायक को पैसे देने वाले अभ्यर्थियों की पहचान की
Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में चल रहे शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़त्रा से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक जीवन कृष्ण साहा को पैसे देने वाले कुछ अभ्यर्थियों की पहचान कर ली है। इन अभ्यर्थियों ने नौकरी पाने के लिए विधायक को मोटी रकम दी थी, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई।
पैसे वापस लेने का दबाव
ईडी सूत्रों के अनुसार, विधायक की गिरफ्तारी से पहले कई महीनों तक ये अभ्यर्थी उन पर पैसे वापस लौटाने का दबाव बना रहे थे। ईडी के हाथ लगे एक मोबाइल फोन से एक ऑडियो क्लिप भी बरामद हुई है, जिसमें एक अभ्यर्थी विधायक साहा से अपने ₹12 लाख वापस मांगता सुनाई दे रहा है। यह रकम उसे नौकरी दिलाने के वादे के बदले दी गई थी।
मोबाइल फोन से मिले अहम सुराग
विधायक साहा को ईडी ने 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने अपने दोनों मोबाइल फोन पास के तालाब में फेंक दिए थे, ताकि सबूत नष्ट हो सकें। हालांकि, ईडी ने दोनों फोन सुरक्षित बरामद कर लिए और उन्हीं से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
Teacher Recruitment Scam: also read- Sonbhadra news: किसी परिचय के मोहताज नहीं ,जनमानस के दिलों में बसते हैं संतोष कुंजीरामन
75 से ज्यादा लोगों की पहचान
जांच में अब तक 75 ऐसे नाम सामने आ चुके हैं, जिन्होंने एक्सपायर्ड पैनल पर होने के बावजूद साहा को भारी रकम देकर नौकरियां हासिल कीं। ईडी इन लोगों से भी पूछताछ कर रही है। विधायक जीवन कृष्ण साहा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और सीबीआई भी इस मामले की समानांतर जांच कर रही है।