Sonbhadra News : सरकारी गिट्टी की चोरी रोकने हेतु प्रशासन से तत्काल सुरक्षा की मांग

Sonbhadra News :  भाजपा नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी (डीएम) से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने जनपद सोनभद्र के ग्राम बिल्ली‑मारकुंडी में स्थित विभिन्न स्थानों पर सीज किए गए गिट्टी, बोल्डर, स्टोन व डस्ट की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

जिला प्रशासन ने 18 नवंबर 2024 को इन सामग्री के निस्तारण हेतु ई‑निविदा प्रकाशित की थी और 27 नवंबर 2024 को उक्त गिट्टी की नीलामी आयोजित की गई। परंतु 28 नवंबर 2024 को उच्च न्यायालय ने इस नीलामी पर स्थगनादेश (स्टे) जारी कर दिया, जिसके कारण लगभग 3,73,026 घन मीटर डोलोस्टोन गिट्टी सड़क किनारे ही पड़ी रह गई। यह गिट्टी राज्य सरकार की संपत्ति मनी जाती है और निविदा प्रक्रिया में इसका अनुमानित मूल्य लगभग तीस करोड़ रुपये आँका गया था।

न्यायालयीय निस्तारण तक इस सरकारी संपत्ति की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर है। हाल ही में पत्थर की कमी और गिट्टी के बढ़ते दामों के कारण कुछ असामाजिक तत्व इस गिट्टी को चोरी कर ट्रकों में भरकर स्थानीय मंडियों में बेच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में ही सैकड़ों ट्रक इस गिट्टी को बाजार तक पहुंचा चुके हैं, जिससे शासन को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।

स्थानीय निवासी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने बीती रात अपर जिलाधिकारी व ज्येष्ठ खान अधिकारी को सूचना दी थी कि कुछ लोग गिट्टी को ट्रकों में लोड कर ले जा रहे हैं। प्रशासनिक अमले द्वारा की गई छापेमारी में लगभग पाँच ट्रक लाड गिट्टी व पिलोडर बरामद हुए, परन्तु कोई वैधानिक कार्रवाई न कर उन्हें छोड़ दिया गया, जिससे लापरवाही और मिली‑भगत का आरोप लगाया गया है।

श्री श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए पुलिस को तत्काल दिशा‑निर्देश जारी किए जाएँ, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और शासकीय राजस्व की हानि को रोका जा सके। प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button