लखनऊ : चेन लूटने आए असलहाधारी बदमाशों को महिला ने सिखाया सबक

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। यहां पर दिन दहाड़े एक महिला से लूट की घटना सामने आयी। मानस नगर निवासी मनोज पंजाबी की पत्नी प्रीती से बदमाशों ने असलहे के दम पर चेन लूट ली गई। हालांकि प्रीति ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का डटकर सामना किया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार की है जब प्रीती अपने घर से जनता दूध डेयरी चौराहे के पास गई थी। सामान खरीदने के बाद वह घर पहुचीं। वह घर के गेट पर पहुचीं ही थीं कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली। इसके बाद प्रीती बदमाशों से भिड़ गईं। झड़प के दौरान लुटेरे के हाथ से चेन गिर गई। प्रीती बहादुरी से बदमाश से लड़ती रहीं। खुद को घिरता देख बदमाश ने असलहा निकाल कर प्रीती पर तान दिया।

इसके बाद बदमाश साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला। पीड़िता के मुताबिक बदमाशों की बाइक पर कानपुर का नंबर था। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। कृष्णानगर पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button