Sonbhadra News: पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान से प्रदूषण मुक्त होगा जनपद- सदीप मिश्रा
Sonbhadra News: पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान जो विश्व योग दिवस से शुरु हुआ था सदर विधानसभा के बरवन से वो लगातार ग्रामीणों में पेड़ो के वितरण के साथ विधानसभा के 415 गावों तक पहुँच कर लोगों को पेड़ वितरित किया गया साथ ही नौजवानो माताओं बहनो व बुजुर्गों का अभियान को खूब स्नेह व साथ मिला सभी ने बढ़ चढ़ कर अभियान को सराहा व पेड़ लगाया व पेड़ो की परवरिश का संकल्प लिया साथ ही साथ पूरे विधानसभा 401 के पहाड़ी क्षेत्र कोन कचनरवा रामगढ़ खलियारी कजियारी पडरी नेवारी डोमरिया सिलथम पटना होते हुए 415 गावों में लगभग 75000 आम व महोगनी के पौधे वितरित किया गया व लगवाया गया पूरे विधानसभा के लोगों ने इस अभियान की खूब सराहना किया व इस अभियान से जनपद का पर्यावरण शुद्ध होगा इसलिए इस अभियान को आगे भी चलाते रहने का आग्रह किया इस अभियान के तहत विधानसभा के लगभग एक लाख परिवारी जनो को पेड़ का हम सबके जीवन में क्या महत्व है इस बात को लोगों को बताया गया पेड़ हमें बहुत कुछ देते हैं इसलिए हम सभीइन पेड़ो से सीख लेते हुए समाज में सहयोगी बने न कि स्वार्थी इस प्रकार जो एक संकल्प लिया गया था विश्व योग दिवस को कि पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान को हरेक गाँव तक ले जाना है उसको पुनः अगले वर्ष वर्षा ऋतु आने से पूर्व से पूरे जनपद में चलाया जायेगा आज छठ व्रत करने वालो के लिए सजौर नहर पर अभियान की टोली ने सेवा करने की व्यवस्था के साथ पेड़ लगाया व सबको छठ महापर्व की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया आज के कार्यक्रम में सर्वेष तिवारी रिषब चौबे वेद पटेल अकित तिवारी विजय चौहान श्रीकान्त पाण्डेय आनन्द चौबे अतुल चौबे आकाश चौहान विक्की पटेल पृथ्वी श्रीकान्त चेरो व सैकड़ों नौजवान साथी उपस्थित रहे।


