National Herald Case – नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को बड़ी राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने नहीं लिया संज्ञान
National Herald Case – नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बड़ी कानूनी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है।
कोर्ट ने अपने आदेश में अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि बिना किसी वैध FIR के मनी लॉन्ड्रिंग की जांच और अभियोजन की प्रक्रिया कानूनन सही नहीं मानी जा सकती। अदालत के अनुसार, जब तक मूल अपराध (Predicate Offence) में FIR दर्ज नहीं होती, तब तक PMLA के तहत की गई कार्रवाई संदेह के दायरे में रहती है।
इस फैसले को गांधी परिवार के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। मामले में अब ED की आगे की कार्रवाई और कानूनी रणनीति पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। राजनीतिक गलियारों में इस निर्णय के बाद सियासी प्रतिक्रियाएं तेज होने की संभावना है।
नेशनल हेराल्ड केस लंबे समय से राजनीतिक और कानूनी बहस का विषय रहा है, ऐसे में कोर्ट का यह आदेश आने वाले दिनों में मामले की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है।



