Cricket Tournament: खिलाड़ियों को किसी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी, यह मेरी जिम्मेदारी: अशफाक अहमद

Cricket Tournament: प्रदेश, देश और जिले का नाम रोशन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों और टीमों को अब खेल सामग्री समेत किसी भी जरूरी सुविधा की कमी नहीं होने दी जाएगी। यह भरोसा राजा स्टार क्रिकेट क्लब के उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मान्धाता अशफाक अहमद ने दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देना उनकी जिम्मेदारी है।

मान्धाता विकासखंड के ढेमा गांव में बकुलाही नदी के तट पर राजा स्टार क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अशफाक अहमद ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राष्ट्रगान के बाद उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराई।

पहला मुकाबला: ढेमा बनाम रामनगर

पहला मैच ढेमा और रामनगर टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ढेमा टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ढेमा की टीम 98 रन पर ऑलआउट हो गई।
ढेमा की ओर से विशाल सिंह ने 23 रन, रबी ने 21 रन, रितेश ने 18 रन और अनिल ने 15 रन का योगदान दिया।

रामनगर की ओर से गेंदबाजी में मो. आकिफ और फिरोज ने 4-4 विकेट, जबकि कैफ और सिताब ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रामनगर टीम 69 रन पर ऑलआउट हो गई। रामनगर की ओर से सिताब ने 24 रन, शादाब ने 16 रन और अफताब ने 10 रन बनाए।

ढेमा की ओर से गेंदबाजी में विशाल सिंह और सऊद ने 3-3 विकेट, जबकि श्रषि ने 2 और अनिल ने 2 विकेट लिए।
ढेमा टीम ने यह मुकाबला 20 रनों से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच

ढेमा टीम के विशाल सिंह को 23 रन और 3 विकेट के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आयोजन और उपस्थिति

मैच का आयोजन मो. अनीस, मो. अतीक, मुकीम, अलीम और जिब्राइल द्वारा किया गया। अंपायर की भूमिका गुलबेद और नजरू ने निभाई, जबकि कमेंट्री बबलू द्वारा की गई।

इस अवसर पर सामून, दीपु सिंह, मो. साबिर, शमसुल, कल्लन, नदीम राजा, शिव बरन, मुस्तफा सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत

Related Articles

Back to top button