Sonbhadra SIT Action: एसआईटी टीम जनपद सोनभद्र द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी प्रकरण में बड़ी कार्यवाही

Sonbhadra SIT Action: जनपद सोनभद्र में कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के विरुद्ध एसआईटी टीम ने अब तक की सबसे बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त भोला प्रसाद की अपराध से अर्जित लगभग 28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्तियों को न्यायालय के आदेश पर कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति को दर्शाती है।

थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2)(क) बीएनएस तथा धारा 27-ए, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी भोला प्रसाद पुत्र स्व. रामदयाल, निवासी कायस्थ टोला, प्रह्लाद घाट, थाना आदमपुर, कमिश्नरेट वाराणसी को विदेश भागने के प्रयास के दौरान कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर चुकी है। वर्तमान में आरोपी जिला कारागार सोनभद्र में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध है।

न्यायालय के आदेश पर संपत्ति कुर्क

पुलिस द्वारा आरोपी की अपराध से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित कर धारा 107 बीएनएसएस के अंतर्गत कुर्की हेतु रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की गई थी। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर 22 जनवरी को न्यायालय ने चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किए जाने का आदेश पारित किया।

कुर्क की गई प्रमुख संपत्तियां

बैंक खाते / जमा धनराशि (Indian Bank, वाराणसी):

  • 53.93 लाख (FD)

  • 60.00 लाख (FD)

  • 1.44 लाख (डेबिट फ्रीज)

  • 5.45 लाख (डेबिट फ्रीज)

लक्ज़री वाहन:

  • Mercedes-Benz GLS-450D 4MATIC

    • अनुमानित मूल्य: 1.22 करोड़

अचल संपत्ति (वाराणसी):

  • जगतगंज, चेतगंज स्थित आवासीय भवन – 1.98 करोड़

  • हबीबपुरा, लल्लापुरा खुर्द स्थित मकान – 1.05 करोड़

  • भेलूपुर, तुलसीपुर वार्ड स्थित विशाल भवन (Shaili Traders) – 23 करोड़

संयुक्त टीम द्वारा कुर्की

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) पिंडरा की उपस्थिति में, क्षेत्राधिकारी नगर सोनभद्र रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी सोनभद्र एवं सोनभद्र पुलिस द्वारा वाराणसी में कुर्की की कार्रवाई की गई।

यह कार्रवाई नशा तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार मानी जा रही है और अवैध मादक पदार्थ कारोबारियों के लिए कड़ा संदेश है।

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Related Articles

Back to top button