They Call Him OG-एक्शन से भरपूर ‘दे कॉल हिम ओजी’ का ट्रेलर आया सामने

They Call Him OG-तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था और अब ट्रेलर ने इस रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया है। एक्शन और क्राइम ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में पहली बार पवन कल्याण और इमरान हाशमी आमने-सामने नजर आएंगे। ट्रेलर में पवन कल्याण का खौफनाक और धाकड़ लुक रोंगटे खड़े कर देता है। वहीं, इमरान हाशमी एक खूंखार खलनायक के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। दोनों सितारों के बीच जबरदस्त टकराव और एक्शन सीक्वेंस ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं। इमरान के किरदार की एंट्री ही ट्रेलर का सबसे बड़ा हाईलाइट बताई जा रही है।

फिल्म में पवन कल्याण के साथ अभिनेत्री प्रियंका मोहन नजर आएंगी, जो उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। उनके किरदार से फिल्म में भावनात्मक गहराई जुड़ने वाली है। इसके अलावा ट्रेलर में प्रकाश राज की झलक भी देखने को मिली, जो कहानी को और अधिक रोचक बनाने का वादा करती है। ‘दे कॉल हिम ओजी’ का निर्देशन और कहानी लेखन सुजीत ने किया है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को एक ग्रैंड विजन के साथ तैयार किया है। फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बना देता है। इमरान हाशमी इस फिल्म के जरिए तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं, जिसे लेकर वह खुद भी काफी उत्साहित हैं।

यह फिल्म केवल तेलुगु दर्शकों तक सीमित नहीं रहेगी। इसे हिंदी और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा, जिससे पवन कल्याण और इमरान हाशमी के प्रशंसकों को इसे देखने का मौका मिलेगा। ‘दे कॉल हिम ओजी’ 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्शन, थ्रिल और दमदार स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म से फैंस को बड़े पैमाने पर धमाका देखने की उम्मीद है।

They Call Him OG-Read Also-UP News-नवरात्रि दुर्गा पूजा में शहर सहित वार्ड में भी हो साफ सफाई: रूबी प्रसाद

Related Articles

Back to top button