बसपा के तीन सांसदों ने दिखाए बागी तेवर, क्या मायावती उठाएंगी सख्त कदम?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती अपने सख्त रवैये के लिए जानी जाती हैं। वह बागी नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने में थोड़ा भी गुरेज नहीं करती। इसके बावजूद उनके पार्टी के सांसद उन्हें चुनौती दे रहे हैं। दरअसल, इन दिनों बसपा के तीन सांसदों और विरोधी दलों के बीच मुलाक़ात की खबरें सुर्खियों में हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची तो बसपा के जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव भी उसमें शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने बसपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बयान भी दिया। इसके बाद जब केंद्र की भाजपा सरकार ने बजट पेश किया तो उन्होंने उसकी तारीफ की। यहीं नहीं बजट की तारीफ करने के बाद श्याम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की।
वहीं, अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय की बीते दिनों अखिलेश यादव के साथ तस्वीर काफी चर्चा में रही। इस तस्वीर में दोनों एक साथ बैठे नजर आए। रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय सपा के विधायक हैं। 2022 के चुनाव से पहले राकेश पांडेय बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए थे और फिर जलालपुर विधानसभा सीट से विधायक बने हैं।
इसके अलावा अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जोकि चर्चा का विषय रहीं। जिसके बाद इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगें। ऐसे में देखा जाए तो बसपा के इन तीनों सांसदों के बागी तेवर पार्टी के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। जब लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का वक्त बचा हुआ है।



