TPL Season 7: लिएंडर पेस और महेश भूपति आए साथ, ‘ली-हेश’ की मौजूदगी से सजी यादगार शाम
TPL Season 7: टेनिस प्रेमियों के लिए टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) सीजन-7 का चौथा दिन बेहद खास रहा, जब भारतीय टेनिस के दो दिग्गज लिएंडर पेस और महेश भूपति एक साथ कोर्ट पर दिखाई दिए। दोनों की मौजूदगी ने दर्शकों को एक बार फिर याद दिला दी उस शानदार ‘ली-हेश’ जोड़ी की, जिसने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई बार गौरवान्वित किया।
ब्रांड एंबेसडर और टीम प्रतिनिधि के रूप में दिखे दोनों दिग्गज
लिएंडर पेस जहां जीएस दिल्ली एसेस के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मौजूद थे, वहीं महेश भूपति एसजी पाइपर्स बेंगलुरु टीम के समर्थन में पहुंचे। यह टीम एसजी स्पोर्ट्स की है, जहां भूपति सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों ने साथ मिलकर तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे और विश्व नंबर-1 डबल्स जोड़ी भी बने थे।
पेस ने साझा की अहमदाबाद लीग की खुशी
अहमदाबाद में लीग के आयोजन पर उत्साहित पेस ने कहा, “अहमदाबाद में होना शानदार है। मौसम बेहतरीन है और टेनिस प्रीमियर लीग की भव्यता देखना एक सपने जैसा है। हमारा उद्देश्य देशभर में टेनिस को लोकप्रिय बनाना है।” उन्होंने यह भी कहा, “सानिया, रोहन, महेश और सभी सितारों का समर्थन बेहद प्रेरणादायक है। जूनियर्स, प्रोफेशनल्स, लड़के-लड़कियां और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी—सब एक ही मंच पर खेलते नजर आते हैं। यह पूरे टेनिस समुदाय को जोड़ता है।”
बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को हराया
शुक्रवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में एसजी पाइपर्स बेंगलुरु ने जीएस दिल्ली एसेस को 51-49 से कड़े संघर्ष में हराया। मैचों पर प्रतिक्रिया देते हुए पेस ने कहा, “मेरा मुकाबला रोहन और महेश की टीम से था। ऐसे प्रतिस्पर्धी मैच ही खेल को मजबूत बनाते हैं।”
अंक तालिका में दिल्ली शीर्ष पर
पेस ने जानकारी दी कि जीएस दिल्ली एसेस 211 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने कहा,“सीजन शानदार चल रहा है। मैं अपनी टीम के पक्ष में हूं, लेकिन अभी काफी टेनिस बाकी है। यहां का फॉर्मेट बेहद दिलचस्प है।” अपने अनुभव साझा करते हुए पेस ने कहा,
“40 साल देश के लिए खेलना, 20 ग्रैंड स्लैम जीतना और 7 ओलंपिक का हिस्सा बनना सौभाग्य है। अब मेरा उद्देश्य युवाओं को मार्गदर्शन देना और इस तरह की लीग के माध्यम से उन्हें अवसर उपलब्ध कराना है।”
टीपीएल के वैश्विक विस्तार के संकेत
पेस ने टेनिस प्रीमियर लीग के भविष्य को लेकर कहा, “यह लीग अपने सातवें सीजन में है और हमें इस पर गर्व है। आने वाले वर्षों में हम इसे अबू धाबी, दुबई और सिंगापुर तक ले जा सकते हैं, बड़े प्रायोजक और वैश्विक पहचान हासिल कर सकते हैं।”
TPL Season 7: also read– SBI reduced interest rate: स्टेट बैंक ने ब्याज दर 0.25% घटाई, 15 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें
देश में लीग बढ़ाने पर जोर
अंत में पेस ने कहा, “एक देशभक्त होने के नाते, भारत में यह विकास देखना सबसे ज्यादा खुशी देता है। पहले मुंबई, फिर पुणे और अब अहमदाबाद—हमारा लक्ष्य है कि टेनिस को देश के हर युवा तक पहुंचाया जाए।”



