Sonbhadra News – मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित:डॉ चारु

Sonbhadra News – जनपद स्तरीय मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पिपरी सर्किल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक नोडल अधिकारी एवं यातायात क्षेत्राधिकारी डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में, पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार की उपस्थिति में मंगलवार को सर्किल पिपरी के थाना अनपरा, थाना शक्तिनगर और थाना पिपरी के मिशन शक्ति केंद्र के प्रभारी, थाना निरीक्षक एवं मिशन शक्ति टीम को प्रशिक्षण दिया गया।
सत्र के दौरान डॉ. चारु द्विवेदी ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया, शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, पीड़ितों के प्रति संवेदनशील व्यवहार और काउंसलिंग प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने महिलाओं, छात्राओं और आम जनता में सुरक्षा जागरूकता फैलाने के प्रभावी तरीकों, साइबर अपराधों से बचाव एवं ऑनलाइन सुरक्षा उपाय, तथा हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता और व्यापक प्रचार‑प्रसार की रणनीति पर भी प्रकाश डाला।

पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने टीमों को फील्ड में आने वाली चुनौतियों, घटनाओं की प्रारंभिक सूचना संग्रह, पीड़ित सहायता तंत्र और प्रभावी समन्वय व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा‑निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों को साकार करने हेतु प्रत्येक पीड़ित को त्वरित, संवेदनशील और गुणवत्तापूर्ण सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए। साथ ही, टीमों को अपने‑अपने क्षेत्रों में नियमित जन‑जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया गया।

जनपद पुलिस द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने की जानकारी दी गई, जिससे महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने प्रशिक्षण की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोगी प्रयास जारी रखने का आश्वासन दिया।इस दौरान पिपरी थाना प्रभारी सत्येंद्र राय, संजय सिंह, संतोष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button