Tu Meri Main Tera: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘तू मेरी मैं तेरा…’ का जादू, पहले दिन ही लड़खड़ाई फिल्म

Tu Meri Main Tera: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। भारी-भरकम प्रमोशन, चर्चित स्टारकास्ट और त्योहारों के सीजन के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही। इसकी सबसे बड़ी वजह रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ मानी जा रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना रखी है।

पहले दिन औसत रही कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने रिलीज के पहले दिन महज 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। खास बात यह रही कि एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के मुकाबले ओपनिंग डे पर कमाई में कोई खास उछाल देखने को नहीं मिला। यहां तक कि क्रिसमस की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को नहीं मिल सका।

‘धुरंधर’ के आगे फीकी पड़ी नई रिलीज

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। क्रिसमस के दिन भी फिल्म ने 26.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कार्तिक और अनन्या की फिल्म से लगभग तीन गुना ज्यादा है। अब तक ‘धुरंधर’ भारत में करीब 633 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

Tu Meri Main Tera: also read- Pratapgarh news: पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश

दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और अरुणा ईरानी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं, लेकिन कमजोर कहानी फिल्म की सबसे बड़ी कमी साबित हुई है। फिल्म का निर्देशन ‘सत्यप्रेम की कथा’ फेम समीर विद्वांस ने किया है, जबकि इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button