Police Investigation – रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर के बाहर मिली अज्ञात महिला की लाश
Police Investigation – लखनऊ के गोमतीनगर के विशाल खंड-2 में उस समय सनसनी फैल गई जब रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रीतम सिंह के मकान के बाहर एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि शव यहां कैसे पहुंचा और मामला क्या है, इसका पता लगाया जा सके।



