उन्नाव: संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, जानिए मां ने क्या कहा?

उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के पूरा निस्फपंसारी गांव मे शनिवार को एक युवक की संदिग्ध अवस्था में हालत बिगड़ गई। बेटे की हालत बिगड़ती देख मां ने उसे आनन फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार माखी थाना क्षेत्र के पूरा निस्फपंसारी गांव मे रहने वाले आशीष अवस्थी 25 पुत्र बाबू अवस्थी प्राइवेट वाहन चलाता है। मां सन्नो ने बताया कि टाटा मैजिक को मालिक के दरवाजे पर खड़ी करने के बाद घर पहुंचने पर हालत बिगड़ने लगी तभी मां सन्नो ने निजी साधन से उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर आशीष सक्सेना ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button